सिमडेगा. सदर प्रखंड के तामड़ा में कांग्रेस पार्टी द्वारा सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विधायक भूषण बाड़ा, जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की व जिप सदस्य जोसिमा खाखा मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर कई युवकों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. विधायक व जिलाध्यक्ष ने पार्टी में शामिल होनेवाले दीपक केशरी और अनूप केशरी समेत अन्य लोगों को माला पहना कर स्वागत किया. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि युवाओं का कांग्रेस पार्टी की ओर रुझान लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है. हम गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और जनहित में मजबूती से खड़े हैं. जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का दरवाजा हर उस व्यक्ति के लिए खुला है, जो समाज में न्याय, विकास और भाईचारे की भावना से काम करना चाहता है. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के विस्तार और संगठन की मजबूती के लिए हर कार्यकर्ता पंचायत स्तर पर लगातार काम करें. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख रजत लकड़ा, ओबीसी जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद, पर्यवेक्षक सह जिला विधायक प्रतिनिधि एजाज अहमद, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, सांसद प्रतिनिधि भूषण राम, पंसस प्रतिमा कुजूर, विजय बेक, उर्मिला केरकेट्टा, शोभेन तिग्गा मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें