West Singhbhum News : नागपुर में एनआइ वर्क 2 मई से, 16 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर अंतर्गत राज नांदगांव स्टेशन-कलमना रेलवे स्टेशन को नयी तीसरी रेल लाइन से जोड़ने समेत आवश्यक रखरखाव कार्य व मरम्मत कार्य के कारण मेगा ब्लॉक लिया जायेगा.

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 10, 2025 12:26 AM
an image

चक्रधरपुर.हावड़ा-मुंबई रूट पर चलने वाली 16 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को ब्लॉक के कारण 2 से 6 मई तक विभिन्न तिथियों में रद्द किया गया है. जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर अंतर्गत राज नांदगांव स्टेशन-कलमना रेलवे स्टेशन को नयी तीसरी रेल लाइन से जोड़ने समेत आवश्यक रखरखाव कार्य व मरम्मत कार्य के कारण 5 दिनों के लिये एनआइ वर्क के लिये मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस ब्लॉक के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे से होकर जाने वाली व आने वाली 16 पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि 1 से 5 मई तक टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस को गंतव्य से पहले समाप्त किया गया है. वहीं, 3 मई को शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को रिशिड्यूल कर चलाया जायेगा.

मई में इन तिथियों पर रद्द रहेंगे ये ट्रेनें

68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया एक्सप्रेस 3 से 7 मई तक22905 ओखा – शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 मई

12809 सीएसटीएम-हावड़ा मेल 4 व 6 मई को17005 हैदराबाद – रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 मई

17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 2 व 6 मई17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 मई

22511 कर्मभूमि एक्सप्रेस 6 मई13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 3 मई

दूसरी रूट से चलेगी एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 3 मई को और 1 से 5 मई तक टाटा-इतवारी व 3 से 7 मई तक इतवारी-टाटा एक्सप्रेस बिलासपुर में यात्रा समाप्त करेगी. यहीं स्टेशन से खुलेगी.

चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य आज से, कई ट्रेनें रद्द

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

18601/18602 टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस 10,17,24 अप्रैल व 1 मई68036 हटिया-टाटा मेमू पैसेंजर 10,13,17.20.24,27 अप्रैल व 1 मई

68056/68055 टाटा-आसनसोल-टाटा मेमू 13,20 व 27 अप्रैल18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 30 अप्रैल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version