चक्रधरपुर.हावड़ा-मुंबई रूट पर चलने वाली 16 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को ब्लॉक के कारण 2 से 6 मई तक विभिन्न तिथियों में रद्द किया गया है. जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर अंतर्गत राज नांदगांव स्टेशन-कलमना रेलवे स्टेशन को नयी तीसरी रेल लाइन से जोड़ने समेत आवश्यक रखरखाव कार्य व मरम्मत कार्य के कारण 5 दिनों के लिये एनआइ वर्क के लिये मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस ब्लॉक के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे से होकर जाने वाली व आने वाली 16 पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि 1 से 5 मई तक टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस को गंतव्य से पहले समाप्त किया गया है. वहीं, 3 मई को शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को रिशिड्यूल कर चलाया जायेगा.
मई में इन तिथियों पर रद्द रहेंगे ये ट्रेनें
68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया एक्सप्रेस 3 से 7 मई तक22905 ओखा – शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 मई
12809 सीएसटीएम-हावड़ा मेल 4 व 6 मई को17005 हैदराबाद – रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 मई
17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 2 व 6 मई17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 मई
22511 कर्मभूमि एक्सप्रेस 6 मई13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 3 मई
दूसरी रूट से चलेगी एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 3 मई को और 1 से 5 मई तक टाटा-इतवारी व 3 से 7 मई तक इतवारी-टाटा एक्सप्रेस बिलासपुर में यात्रा समाप्त करेगी. यहीं स्टेशन से खुलेगी.
चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य आज से, कई ट्रेनें रद्द
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
18601/18602 टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस 10,17,24 अप्रैल व 1 मई68036 हटिया-टाटा मेमू पैसेंजर 10,13,17.20.24,27 अप्रैल व 1 मई
68056/68055 टाटा-आसनसोल-टाटा मेमू 13,20 व 27 अप्रैल18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 30 अप्रैल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है