Naxal News: चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सली ब्लास्ट, एक रेलकर्मी की मौत, दूसरा घायल
Naxal News: आज रविवार की सुबह नक्सली विस्फोट में एक ट्रैकमैन की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. पटरी की पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैकमैन अचानक नक्सलियों द्वारा बिछाये बम की चपेट में आ गये. घायल ट्रैकमैन को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर किया गया है.
By Dipali Kumari | August 3, 2025 2:22 PM
Naxal News | चक्रधरपुर, रवि शंकर मोहंती: चक्रधरपुर रेल मंडल के बिमलगढ़ रेलखंड में आज रविवार की सुबह नक्सली विस्फोट में एक ट्रैकमैन की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना ओडिशा-झारखंड बॉर्डर क्षेत्र में उस समय हुई जब नक्सली बंद के दौरान दो रेलकर्मी एतवा ओराम (58) और बुधराम मुंडा पटरी की पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाया गया बम तेज धमाके के साथ फट गया.
गंभीर रूप से घायल ट्रैकमैन राउरकेला रेफर
घटना के बाद घायल अवस्था में दोनों को बंडामुंडा रेलवे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद एतवा ओराम को मृत घोषित कर दिया. बुधराम को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर किया गया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि नक्सली पहले ही लाल बैनर लगाकर इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके थे और सुबह एक और विस्फोट कर पटरी उड़ा दी थी, बावजूद इसके आरपीएफ द्वारा ट्रैक की समुचित जांच किए बिना कर्मियों को पेट्रोलिंग पर भेजा गया. इस लापरवाही को लेकर रेलवे प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने इसे गंभीर चूक बताते हुए रेलकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .