Crime News | चक्रधरपुर, रवि शंकर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में अनुमंडल अस्पताल की एक नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. नर्स का शव संदिग्ध हालत में उसके घर से बरामद किया गया. घटना बुधवार देर शाम करीब 8:30 बजे की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में नर्स के पति का कहना है कि उसने आत्महत्या की है. जबकि मायके वालों का कहना है कि उसके पति और दोस्त ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है.
पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
मृतक नर्स भारती कुमारी, चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में कुपोषण उपचार केंद्र में पोषाहार विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत थी. वह चक्रधरपुर के गैलन भट्टी में एक किराए के मकान में पति के साथ ही रहती थी. बताया जा रहा है की भारती कुमारी की डेढ़ साल पहले पुरुषोत्तम से शादी हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. कल, बुधवार को अनुमंडल अस्पताल में अपना काम पूरा भारती सामान्य रूप से घर के लिए निकली थी. अस्पताल के कर्मियों का भी कहना है कि अस्पताल से निकलने के दौरान भारती के चेहरे पर किसी तरह का कोईतनाव या दु:ख का भाव नजर नहीं आ रहा था.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
पति ने कॉल पर बड़ी बहन को दी सूचना
घटना के संबंध में भारती कुमारी की बड़ी बहन नीलम कुमारी का कहना है कि भारती के पति ने उसे बुधवार की रात कॉल कर बताया था कि भारती ने दरवाजा बंद कर लिया है और वह दरवाजा नहीं खोल रही है. सूचना मिलते ही नीलम कुमारी बहन के घर पहुंची. वहां पहुंचने पर भारती के पति ने बताया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पति ने फंदे को खोलकर भारती को नीचे भी उतार लिया था.
पति पुरुषोत्तम के खिलाफ मामला दर्ज
नीलम कुमारी का कहना है कि उसकी बहन कभी आत्महत्या नहीं कर सकती है. वह बहुत मजबूत मानसिकता की थी. नीलम कुमारी ने यह भी बताया कि एक बार भारती के पति पुरुषोत्तम ने उससे कहा था कि वह भारती से बहुत परेशान हो चुका है और वह उसकी हत्या भी कर सकता है. वहीं भारती के भाई ने भी भारती के पति पुरुषोत्तम महतो और उसके दोस्त संजय महतो पर हत्या का आरोप लगाते हुए चक्रधरपुर थाना में शिकायत दर्ज कर दिया है.
शक के घेरे में पति
नीलम ने बताया कि भारती का शव जिस कमरे से बरामद किया गया है, उस कमरे के पीछे एक खिड़की है, जिससे आसानी से कमरे में घुसा जा सकता है. वहीं फर्श से छत तक की लंबाई इतनी है की भारती ऊपर चढ़कर ना तो फांसी का फंदा बांध सकती है और न ही फांसी से झूल सकती है. नीलम ने बताया कि शाम को भारती की उसके पति के साथ अनबन हुई थी. सबसे ताज्जुब की बात यह है की अनबन होने के बावजूद पति अपनी पत्नी भारती को छोड़ अपने दोस्त के घर मोबाइल चार्ज करने चला गया था. भारती के मोबाइल में व्हाट्सएप चैट भी है, जिसमें उसने पति से दूर जाने की बात लिखते हुए कहा है “अब फ्री हो जाइएगा मेरे से हमेशा के लिए”.
पुरुषोत्तम से पूछताछ कर रही पुलिस
घटना को लेकर कई तथ्य सामने आ रहे हैं, जिससे भारती का पति पुरुषोत्तम सवालों के घेरे में है. पुलिस भी उससे पूछताछ कर रही है. इधर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भारती की मौत से शोक की लहर दौड़ गयी है. भारती के सहकर्मियों ने भारती की मौत के जिम्मेदार लोगों के लिए सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर उसे न्याय दिलाने की मांग की है. इधर चक्रधरपुर पुलिस भारती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें
कमीशन की कोचिंग! टेंडर से पहले कैसे आया ‘फिजिक्स वाला’ का नाम? सियासी गलियारे में उठे सवाल