Big Breaking: झारखंड में भाई-बहन समेत 4 बच्चे जिंदा जले, पुआल में खेल रहे थे सभी
4 Children Burnt Alive in Jharkhand: झारखंड में भाई-बहन समेत 4 बच्चे जिंदा जल गये हैं. घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुबह 10 बजे उस वक्त हुई, जब सभी पुआल में खेल रहे थे.
By Mithilesh Jha | March 17, 2025 1:28 PM
4 Children Burnt Alive in Jharkhand| जगन्नाथपुर (पश्चिमी सिंहभूम), संतोष गुप्ता : झारखंड में 4 बच्चे जिंदा जल गये हैं. ये बच्चे पुआल में खेल रहे थे. घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में हुई है. पुलिस ने बताया है कि थाना क्षेत्र के गीतिलिपि गांव में पुआल से घर में आग लग गयी, जिसकी चपेट में आने से भाई-बहन समेत 4 बच्चे जिंदा जल गये. सभी बच्चे पुआल में ही खेल रहे थे. घटना सोमवार 17 मार्च को सुबह 10 बजे के करीब हुई. पुलिस मौके पर पहुंची गयी है. बुरी तरह जल चुके सभी बच्चों के शवों को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
सभी बच्चों की उम्र 2 से 5 साल के बीच
जिंदा जले सभी बच्चे अबोध हैं. उनकी उम्र 2 से 5 साल के बीच है. मृतकों में 3 लड़के और एक लड़की है. बच्चों की पहचान अर्जुन चातर के बेटे प्रिंस चातर (5), चंद्रमोहन सिंकू के पुत्र साहिल सिंकू, (5), सुखराम सुंडी की बेटी भूमिका सुंडी (5) और बेटे रोहित सुंडी (2) के रूप में हुई है. ये सभी बच्चे खलिहान में खेल रहे थे. इसी दौरान आग लगी और सभी अबोध बच्चे जिंदा जल गये.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ महेंद्र छोटन उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सत्यम कुमार, अंचल अधिकारी (सीओ) मनोज मिश्रा,एएसाई अजय सिंह मौके पर पहुंचे. एक साथ 4 मासूमों की मौत की घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है. जिस गांव में घटना हुई है, वह ओडिशा की सीमा से सटा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, गांव में लगे पुआल के ढेर पर बच्चे खेल रहे थे. तभी पुआल में आग लग गयी और सभी इसकी चपेट में आ गये.
बच्चों की मदद के लिए कोई आगे क्यों नहीं आया?
पुलिस ने कहा है कि घटना के वक्त वहां कोई ऐसा व्यक्ति मौजूद नहीं था, जो इन मासूमों को बचा लेता. कहा कि पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि पुआल में आग कैसे लगी और बच्चे जब उसकी चपेट में आये, तो उनकी मदद करने के लिए कोई क्यों नहीं आया.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .