5 जून को 7 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द, सात शॉर्ट टर्मिनेट

चक्रधरपुर से राउरकेला के बीच जगह -जगह ट्रैक पर काम किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:29 PM
feature

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेलमंडल में विकास कार्यों को लेकर 5 जून को 7 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि 7 एक्सप्रेस ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेंगी. दपू रेलवे ने यह जानकारी दी है. इस दौरान हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर चक्रधरपुर से राउरकेला के बीच जगह -जगह ट्रैक पर काम किया जाना है. इसे लेकर इस रूट में ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी.

5 जून को रद्द रहेंगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें

18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, 08167/08168 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 18125/18126 राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस, 18107/18108 राउरकेला-जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस, 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू, 18117/18118 राउरकेला-गुनुपुर-राउरकेला राज्य रानी एक्सप्रेस

पांच जून को हावड़ा से 7 घंटे विलंब से खुलेगी दुरंतो एक्सप्रेस

5 जून को 12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 05.45 बजे की बजाय 12.45 बजे हावड़ा से खुलेगी.

शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेंगी ये ट्रेनें

12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस गंतव्य से पहले चक्रधरपुर में समाप्त करेगी. यह रैक 22862 पैसेंजर स्पेशल बनकर चक्रधरपुर से हावड़ा तक चलेगी.

13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस 4 जून को शुरु होने वाली यात्रा राउरकेला में समाप्त करेगी. 5 जून को राउरकेला से राजेंद्रनगर तक 13287 एक्सप्रेस बनकर चलेगी. यह 13288/13287 एक्सप्रेस ट्रेन राउरकेला-दुर्ग-राउरकेला के बीच रद्द रहेगी.

20835/20836 पुरी-राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस झारसुगुड़ा तक चलेगी और यहीं से खुलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version