प्रतिनिधि, मझगांवमझगांव प्रखंड की घोड़ाबांधा पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को 12 पंचायत के 30 ग्रामीण मुंडाओं की बैठक हुई. इस दौरान शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर मंथन किया गया. बैठक की अध्यक्षता गुरुचरण पाट पिंगुवा ने किया. इस दौरान ग्रामीण मुंडाओं को संबोधित करते हुए अतिथि मझगांव जिप सदस्य लंकेश्वर तामसोय ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज अधूरा है. अशिक्षा के कारण ही समाज विरोधी गतिविधियों को बल मिलता है. इन्हें रोकने को प्रखंड क्षेत्र के सभी बच्चों का विद्यालय में होना अति आवश्यक है. अगर एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित होता है, तो इसका प्रभाव समाज पर पड़ता है. हम उस समाज को शिक्षित और विकसित समाज नहीं बना सकते हैं. आज भी प्रखंड क्षेत्र में सैंकड़ों बच्चे ऐसे हैं, जो शिक्षा से वंचित हैं. इन बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए सामाजिक संस्था एस्पायर द्वारा सराहनीय पहल की जा रही है. उसे हम सभी पंचायत जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मुंडा का सहयोग मिलना अति आवश्यक है.
संबंधित खबर
और खबरें