आनंदपुर. आनंदपुर थाना के गुड़गांव के सेगुवा टोला निवासी मंगरी खलखो (70) की मछली मारने के विवाद सब्बल से हमला कर हत्या कर दी गई. घटना रविवार की है. सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर आनंदपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के बेटे राम खलखो के बयान पर पुलिस ने आनंदपुर थाना में हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारोपी मंगरा तिर्की को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रिंस झा ने बताया कि गुड़गांव नाला में मछली मारने के विवाद को लेकर हत्या की घटना हुई है. आरोपी से पूछताछ करने के दौरान उसने बताया कि मंगरी ने गुड़गांव नाला में मछली मारने के लिए डोंगी बनायी थी. मंगरा वहां मछली मारने का विरोध करता था. इसपर मंगरी गांव के लोगों को बुलाकर मीटिंग करने की धमकी देती थी. रविवार शाम को गुस्से में आकर मंगरा ने मंगरी पर सब्बल से कई प्रहार कर दिया. सब्बल की चोट से मंगरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सब्बल को बरामद कर लिया है. वृद्धा घर में अकेले रहती थी. मृतका का बड़ा पुत्र राम घर से थोड़ी दूर अलग रहता था जबकि दूसरा बेटा लक्ष्मण खलखो बाहर काम करने गया है.
संबंधित खबर
और खबरें