चक्रधरपुर. चक्रधरपुर की अंजुमन इस्लामिया को एक बड़ी सौगात मिली है. विधायक सुखराम उरांव ने संगठन के लिए स्थायी कार्यालय भवन निर्माण की घोषणा की है. यह घोषणा चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के बंगलाटांड़ में आयोजित ईद मिलन समारोह के दौरान की गयी. अंजुमन इस्लामिया के सचिव बैरम खान ने कहा कि विधायक ने पहले शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भी कार्यालय निर्माण की बात कही थी, लेकिन भूमि उपलब्ध न होने के कारण कार्य आरंभ नहीं हो सका था. अब भूमि चिन्हित कर संबंधित दस्तावेज विधायक को सौंप दिए गए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें