west singhbhum news: सिंहपोखरिया पहुंचे सीओ से ग्रामीणों की नोकझोंक, जमीन देने से किया इनकार

भूमि अधिग्रहण के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक करने सिंहपोखरिया गये थे सीओ

By DEVENDRA KUMAR | April 13, 2025 1:30 AM
an image

चाईबासा.

चाईबासा में बाइपास सडक निर्माण में भूमि अधिग्रहण मामले को लेकर सिंहपोखरिया पहुंचे सदर अंचलाधिकारी से ग्रामीणों द्वारा नोकझोंक की गयी. जानकारी के अनुसार सीओ उपेंद्र कुमार जमीन अधिग्रहण के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक करने सिंहपोखरिया गांव गये थे. उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक करनी चाही. पर ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग किसी भी हाल में जमीन नहीं देंगे. गौरतलब है कि अंचलाधिकारी प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग 75 ई चाईबासा बाईपास सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को लेकर सिंहपोखारिया मौजा के रैयतों और ग्रामीणों के साथ वार्ता करने गये थे. इसपर रैयतों ने सरकारी तंत्र की रवैये पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए और विरोध जताया. इस दौरान अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को काफी समझाने- बुझाने की कोशिश की, पर ग्रामीणों के विरोध के कारण उन्हें बिना बैठक किए लौट जाना पडा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version