दो दिनों में अपराधियों को गिरफ्तार करे, नहीं तो छह जून को करेंगे शहर बंद

चक्रधरपुर. उलीडीह गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर पुलिस प्रशासन को दो दिनों का दिया अल्टीमेटम,

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:36 PM
feature

उलीडीह के ग्रामीण मुंडा को अपराधियों ने एक सप्ताह पहले गोली मार दी थी ग्रामीणों ने पांच को मशाल जुलूस और छह जून को शहर बंद करने की चेतावनी दी चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड के उलीडीह गांव के ग्रामीण मुंडा दीपक बोदरा पर 25 मई को हमला कर हत्या करने का प्रयास किया गया था. अपराधियों ने दीपक मुंडा को दो गोली मारी थी. इससे दीपक बोदरा गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उनका इलाज जमशेदपुर में चल रहा है. इस मामले में उलीडीह के ग्रामीण और आदिवासी संगठनों ने सड़क जाम भी किया, पर अभी तक पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में विफल रही है. इसके विरोध में उलीडीह के ग्रामीण एवं विभिन्न आदिवासी सामाजिक संगठनों ने रविवार को गांव में बैठक की. इसमें सर्वसम्मति से ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए आरोपियों को दो दिनों में गिरफ्तार करने की मांग की. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने मामले के उद्भेदन के लिए तीन दिनों का समय लिया था, परंतु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी दिन दहाड़े घटित इस गोलीकांड के दोषियों को पकड़ा नहीं जा सका है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया. कहा कि अगर दो दिनों के अंदर आरोपी नहीं पकड़े गये तो चक्रधरपुर में पांच जून को मशाल जुलूस और छह जून को शहर बंदी की जायेगी. ग्रामीणों ने पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. बैठक में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version