चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (टीआइसीसीआइ या टिक्की) शाखा को आगे बढ़ाने के लिए नवनियुक्त अध्यक्ष रामेश्वर बिरुआ लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने अपनी टीम के साथ राष्ट्रीय महासचिव टिक्की बसंत तिर्की से हाता (पूर्वी सिंहभूम) के डेटोन इंटरनेशनल में शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने निर्णय लिया कि पश्चिमी सिंहभूम जिला में आदिवासी उद्यमिता के विकास के लिए जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे. नेशनल एसटी- एससी हब रांची व एनएसआइसी (नेशनल स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन) जमशेदपुर कार्यालय से मदद ली जायेगी. पश्चिमी सिंहभूम जिला में टिक्की के अंतर्गत अधिक से अधिक नये आदिवासी उद्यमियों व व्यापारियों को समूह को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया. बसंत तिर्की ने बताया कि जिला उद्यमिता केंद्र के साथ मिलकर उद्यमियों को मिलने वाले लाभ पर सेमिनार कराया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें