बंदगांव अंचल कार्यालय में घुसा लंबा सांप, अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल

Snake in Zonal Office : बंदगांव प्रखंड के अंचल कार्यालय के अंदर कुर्सी पर एक लंबा सांप देख अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच चीख-पुकार मच गयी. कार्यालय में सांप देखने के बाद से कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल है. अंचल कार्यालय में इससे पहले भी कई बार सांप देखे गये हैं.

By Dipali Kumari | April 21, 2025 12:52 PM
an image

बंदगांव, अनिल तिवारी : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के अंचल कार्यालय के अंदर आज सोमवार की सुबह एक सांप देख अफरा-तफरी मच गयी. कार्यालय में सांप देखने के बाद से अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल है. अंचल कार्यालय में इससे पहले भी कई बार सांप देखे गये हैं.

अक्सर परिसर में दिखते हैं सांप

जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह कार्यालय के अंदर कुर्सी पर एक लंबा सांप देख चीख-पुकार मच गयी. कार्यालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने बताया कि कार्यालय में और आसपास के परिसर में इससे पहले भी कई बार सांप देखे जा चुके हैं. अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कार्यालय में लगातार सांपों के आने की घटनाएं अब चिंता का विषय बन गयी है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल कार्यालय का कामकाज प्रभावित हो रहा है, बल्कि कर्मचारी भय के माहौल में काम करने को मजबूर हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

परिसर की नियमित सफाई और आवश्यक कार्रवाई की मांग

प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सुश्री क्रिस्टीना रिचा इंदवार ने कहा लगातार सांपों के आने से हम सभी काफी भयभीत और परेशान है. हमारी लिए ये खतरनाक साबित हो सकते हैं. उन्होंने संबंधित विभागों से परिसर की नियमित सफाई और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो.

इसे भी पढ़ें

हेमंत सोरेन ने बार्सिलोना में पुराने खदानों के वैज्ञानिक और शैक्षणिक उपयोग के बारे में जाना, आज जायेंगे स्पेन

झारखंड का एक मुस्लिम बहुल गांव जहां किसी भी परिवार में नहीं हैं 2 से अधिक बच्चे, बन चुका है जनसंख्या नियंत्रित गांव

Massive Fire in Giridih: पचंबा के खुशी मार्ट में भीषण आग, मां-बेटी जिंदा जली, Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version