Home झारखण्ड पश्चिमी सिंहभूम West Singhbhum news : नोवामुंडी में बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत, तीन गंभीर

West Singhbhum news : नोवामुंडी में बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत, तीन गंभीर

0
West Singhbhum news : नोवामुंडी में बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत, तीन गंभीर

नोवामुंडी. नोवामुंडी थाना क्षेत्र में डांगुवापोसी-नोवामुंडी मार्ग पर कुचीबेड़ा गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार संध्या करीब 3:30 बजे की है. घायलों को पुलिस ने 108 एंबुलेंस से नोवामुंडी लाया. टाटा स्टील अस्पताल नोवामुंडी में भर्ती कराया. इनमें दो घायलों की स्थिति काफी नाजुक बतायी गयी है. प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार, एक बाइक पर चार युवक सवार थे. वे काफी तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे. नोवामुंडी थाना पुलिस को सूचना मिलने पर एएसआइ विनोद सिंह पहुंचे. घायलों को टाटा स्टील हॉस्पिटल नोवामुंडी पहुंचाया. मृतक की पहचान बेतरकेया थाना के केराई ग्राम निवासी सुरा कराई (26 ) के रूप में हुई. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी. काफी खून बह गया था. तीनों घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. घायलों का नोवामुंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें अंकुरा हेस्सा उम्र 24 साल, नानिका हेस्सा उम्र 14 साल, चुम्बुरु हेस्सा उम्र 26 साल है. शव को अस्पताल के शीत गृह में रखवा दिया गया है. उसके घर वालों को खबर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version