Cancelled Trains List: हर सोमवार, शुक्रवार एवं शनिवार को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, पहले दिन नहीं चलीं 3 जोड़ी मेमू ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Cancelled Trains List: चक्रधरपुर रेल मंडल में टाटानगर से राउरकेला, बड़बिल और गुआ जानेवाली तीन जोड़ी मेमू ट्रेनें ब्लॉक के कारण सोमवार, शुक्रवार एवं शनिवार को रद्द रहेंगी. रेलवे बोर्ड ने ब्लॉक की स्वीकृति दे दी है. आज सोमवार को ब्लॉक के पहले दिन तीनों मेमू ट्रेनें रद्द रहीं. आप भी ट्रेन से सफर करनेवाले हैं तो पूरी लिस्ट देख लीजिए.

By Guru Swarup Mishra | May 26, 2025 4:15 PM
an image

Cancelled Trains List: चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम)-चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के सीनी-गम्हरिया-सीनी अप व डाउन लाइन में टीआरटी ब्लॉक लेकर ट्रैक नवीकरण का काम जारी है. इस काम में तेजी लाने के लिए हर सोमवार को डाउन लाइन और हर शुक्रवार को अप लाइन में 3 घंटे का मशीन ब्लॉक लिया जाएगा. वहीं पूर्व की तहर हर शनिवार को टीआरटी ब्लॉक जारी रहेगा. ब्लॉक के कारण सोमवार, शुक्रवार एवं शनिवार को टाटानगर से राउरकेला, बड़बिल और गुआ जानेवाली तीन जोड़ी मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी. रेलवे बोर्ड ने ब्लॉक की स्वीकृति दे दी है. सोमवार को ब्लॉक के पहले दिन तीनों मेमू ट्रेनें रद्द रहीं.

रद्द रहेंगी ये मेमू ट्रेनें

  • 68044/ 68043 टाटा-राउरकेला-टाटा मेमू (हर सोमवार व शुक्रवार) 26, 30 मई, 2,6, 9, 13,16, 20, 23, 27 व 30 जून को
  • 68126/ 68125 टाटा-बड़बिल-टाटा मेमू (हर सोमवार व शनिवार) 26, 31 मई व 2,7,9,14,16,23,28, 30 जून को
  • 68003/ 68004 टाटा-गुआ-टाटा मेमू (हर सोमवार व शुक्रवार) 26, 30 मई व 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27 व 30 जून को

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड के 5 जिलों में 3 घंटे में झमाझम बारिश, चलेंगी तेज हवाएं, वज्रपात की चेतावनी

ये भी पढ़ें: Crime News: लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ राहुल सिंह गैंग के 7 अपराधी अरेस्ट

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड की ‘लंका’ में आज भी हैं रावण और विभीषण, त्रेतायुग से इस गांव का क्या है कनेक्शन?

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का अनोखा गांव, जहां ‘सोलह आना कमेटी’ की ताकत जान रह जाएंगे दंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version