West Singbhum News : चक्रधरपुर ने केवीएस रीजनल चेस चैंपियनशिप पर किया कब्जा

चक्रधरपुर में केवीएस संभाग स्तरीय शतरंज व वॉलीबॉल प्रतियोगिता, पीएमश्री केवी चक्रधरपुर ने सर्वाधिक मेडल के साथ जीता खिताब

By ANUJ KUMAR | April 27, 2025 11:34 PM
an image

चक्रधरपुर. पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय (चक्रधरपुर) में दो दिवसीय केवीएस संभाग स्तरीय शतरंज और वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इसमें चेस में सर्वाधिक मेडल जीतकर मेजबान पीएमश्री केवी चक्रधरपुर केवीएस रांची संभाग का ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता. वहीं ओवरऑल रनरअप का खिताब केवी साहिबगंज व सेकंड रनरअप केवी टाटानगर ने जीता. गौरतलब हो कि इस प्रतियोगिता में कुल 14 केन्द्रीय विद्यालयों के 104 बच्चे शामिल हुए थे. मौके पर मेजबान पीएमश्री केवी सीकेपी के प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा ने कहा कि खेलकूद से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि यह प्रेम और सद्भावना को भी जागृत करता है. कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक नीलमणि प्रधान ने किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में मेजबान विद्यालय के प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा, पापिया बनर्जी, क्रीडा शिक्षिका प्रदिप्ती नसकर, रानो मरांडी, डॉ टीएन तिवारी, एके पाठक, बीएन तिवारी, विजय नायक, के अहमद खान, मंजर आलम, चेस आर्बिटर विशाल कुमार मिंज, चेस चयनकर्ता बसंत पूर्ति, रेणु कुमारी, आशीष कुमार व विद्यालय के समस्त शिक्षकों का अहम योगदान रहा. वॉलीबॉल में लातेहार बना विजेता : वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अंडर-14 एवं अंडर-17 बालिका वर्ग का ट्रायल हुआ. अंडर-19 बालिका वर्ग में कुल 2 विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. इसमें केवि लातेहार की टीम विजेता बनी.

ये प्रतिभागी हुए विजेता

अंडर-14 शतरंज (बालक वर्ग): केवी साहिबगंज के अंश भारद्वाज प्रथम, अश्विन राज केवी साहिबगंज द्वितीय एवं यूनिवर्स नक्षत्र केवी लोहरदगा तृतीय. अंडर-17 शतरंज (बालक वर्ग) : अन्वेष महंता केवि चक्रधरपुर प्रथम, सत्यम ज्योति केवी कोडरमा द्वितीय, प्रदुम्न चक्रवर्ती केवी टाटानगर तृतीय. अंडर-19 शतरंज (बालक वर्ग) : कनिष्क कसेरा केवि टाटानगर प्रथम, कितांत कुमार केवि साहिबगंज, राकेश रोशन केवी मधुपुर तृतीय. अंडर-14 शतरंज (बालिका वर्ग): आकृति मिश्रा केवी चक्रधरपुर प्रथम, मनीदीपा विश्वास केवी चक्रधरपुर द्वितीय, निविया घोष केवी चक्रधरपुर तृतीय. अंडर-17 शतरंज (बालिका वर्ग): कनिष्का मुखी केवी चक्रधरपुर प्रथम, के जेसी ग्रेस केवी चक्रधरपुर द्वितीय, भावना शर्मा केवी चक्रधरपुर तृतीय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version