पीठ पर बच्चे को बांधकर पत्ता बेचने में व्यस्त रही महिला, लू से मौत
पीड़ित महिला गुदड़ी प्रखंड की है. पत्ता बेचने के लिए सोनुआ साप्ताहिक हाट पहुंची थी.
By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:42 PM
सोनुआ. सोनुआ बाजार में गुरुवार को मां की आंचल में नौ माह के बच्चे की मौत हो गयी. पीड़ित महिला गुदड़ी प्रखंड की है. महिला अपने 9 माह के बच्चे को पीठ पर बांधकर पता बेचने सोनुआ साप्ताहिक हाट पहुंची थी. जब काम खत्म हुआ तो बच्चे को पीठ से खोलकर पानी पिलाने की कोशिश की, पर बच्चा शांत था. हिला-डुलाकर देखा तो उसमें कोई हरकत नहीं दिखा. इसके बाद बाजार में भीड़ लग गयी. बच्चे की मौत हो चुकी थी. महिला का रो रोकर बुरा हाल था. बाद में अन्य ग्रामीणों की मदद से महिला बच्चे का शव लेकर गांव लौट गयी. महिला ने लू से बच्चे की मौत की आशंका जतायी है.
सोनुआ में लू लगने से बच्चा समेत तीन की गयी जान
सोनुआ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .