चाईबासा : कचरे से पटा जोड़ा तालाब, बदबूदार पानी से जीना मुहाल

नगरपालिका के टालमटोल रवैये से तालाब की स्थिति बदहाल. तालाब में मरे मवेशियों को फेंकने, खटाल व नालियों का दूषित जल गिरने से संक्रमण का खतरा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 11:37 PM
an image

भागीरथी महतो, चाईबासा

2016 में पूर्व डीसी ने तालाब बचाने का चलाया था अभियान

क्या कहते हैं शहरवासी

———————————जोड़ा तालाब में बचपन में खूब नहाया करता था. पानी इतना साफ था कि सिक्का गिरने पर ऊपर से ही दिख जाता था. चारों ओर नहाने के लिए पक्के घाट बने थे. शहर का गंदा पानी जोड़ा में ही आने लगा. जिससे पानी खराब हो गया. -राजीव दास

—————————————————-तालाब का पानी दूषित हो गया है. पानी के बदबू से लोग परेशान रहते हैं. मरे जानवरों की बदबू से संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है. तालाब किनारे लोग शौच कर देते हैं. जिससे दिक्कत होती है. -अंजलिका देवी

तालाब किनारे कचरों से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. रात को बिना मच्छरदानी के सो नहीं सकते हैं. तालाब में गंदगी फैल गयी है. तालाब किनारे रहनेवाले लोग घरों की खिड़की बंद कर देते हैं. -लक्खी मोहंती

तालाब जलकुंभी से भरे रहने पर दूर से पूरा हरा नजर आता है. ऐसा लगता है कि मानो ग्रीन पार्क का नजारा ले रहे हैं. इसकी वजह तालाब के किनारे लगे खटाल व शहर का गंदा पानी है. -मीता देवी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version