भागीरथी महतो, चाईबासा
2016 में पूर्व डीसी ने तालाब बचाने का चलाया था अभियान
क्या कहते हैं शहरवासी
———————————जोड़ा तालाब में बचपन में खूब नहाया करता था. पानी इतना साफ था कि सिक्का गिरने पर ऊपर से ही दिख जाता था. चारों ओर नहाने के लिए पक्के घाट बने थे. शहर का गंदा पानी जोड़ा में ही आने लगा. जिससे पानी खराब हो गया. -राजीव दास
—————————————————-तालाब का पानी दूषित हो गया है. पानी के बदबू से लोग परेशान रहते हैं. मरे जानवरों की बदबू से संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है. तालाब किनारे लोग शौच कर देते हैं. जिससे दिक्कत होती है. -अंजलिका देवी
तालाब किनारे कचरों से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. रात को बिना मच्छरदानी के सो नहीं सकते हैं. तालाब में गंदगी फैल गयी है. तालाब किनारे रहनेवाले लोग घरों की खिड़की बंद कर देते हैं. -लक्खी मोहंती
तालाब जलकुंभी से भरे रहने पर दूर से पूरा हरा नजर आता है. ऐसा लगता है कि मानो ग्रीन पार्क का नजारा ले रहे हैं. इसकी वजह तालाब के किनारे लगे खटाल व शहर का गंदा पानी है. -मीता देवी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Naxal News: चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सली ब्लास्ट, एक रेलकर्मी की मौत, दूसरा घायल
हत्या या आत्महत्या! फंदे से लटका मिला नर्स का शव, पति कह रहा कुछ, मायके वाले सुना रहे अलग कहानी
चाईबासा के कारोबारी रूंगटा ने बीएसएफ के शस्त्र संग्रहालय को दान में दी 1914 की दुर्लभ रिवॉल्वर
झारखंड में 1.18 लाख रिश्वत मांगने वाले उप-डाकपाल सीबीआई के हत्थे चढ़े, रात 12 बजे तक चली छापेमारी