सारंडा के जंगल से सीआरपीएफ जवान को एयरलिफ्ट कर भेजा रांची

सारंडा के जंगल में सीआरपीएफ के एक जवान को पैरालिसिस अटैक आने के बाद उसे गंभीर हालत में एयरलिफ्ट करके रांची भेजा गया.

By Mithilesh Jha | June 7, 2024 2:57 PM
an image

टेबल ऑफ कंटेंट्स

चाईबासा, सुनील कुमार सिन्हा : झारखंड के सारंडा जंगल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान को पैरालिसिस अटैक आ गया. उसे एयरलिफ्ट करके राजधानी रांची ले जाया गया है.

सारंडा में तैनात थे सीआरपीएफ 26 बटालियन के जवान उत्तम कुमार

सारंडा जंगल में तैनात सीआरपीएफ 26 बटालियन के जवान का नाम उत्तम कुमार बताया गया है. पैरालिसिस अटैक के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया.

बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से ले जाया गया रांची

जैसे ही जवान को पैरालिसिस अटैक की जानकारी मिली, शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर ने पश्चिमी सिंहभूम के मेघाहातुबुरु मैदान स्थित हेलीपैड पर लैंड किया. हेलीकॉप्टर लैंड करते ही सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान गंभीर रूप से बीमार उत्तम कुमार को बिना देरी किये स्ट्रेचर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से रांची ले जाया गया.

रांची के मेडिका अस्पताल में जवान को कराया गया भर्ती

एयरलिफ्ट कर रांची पहुंचाने के बाद उसे भगवान महावीर मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में जवान का इलाज चल रहा है. बता दें कि सारंडा में एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. उत्तम कुमार भी एंटी नक्सल ऑपरेशन टीम का ही हिस्सा हैं. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रांची लाया गया.

सारंडा में छिपे हैं कई इनामी नक्सली

सारंडा के जंगल में कई बड़े इनामी नक्सली छिपे हुए हैं. उन्होंने ग्रामीणों की आड़ ले रखी है. सुरक्षा बल के जवान ग्रामीणों को बिना कोई नुकसान पहुंचाये नक्सलियों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए वे लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को जिला पुलिस बल और जगुआर की भी मदद मिल रही है.

इसे भी पढ़ें

EXPLAINER: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ आखिरी जंग, सारंडा के जंगल में घुसे 3000 जवान

Jharkhand Naxal News : सुरक्षा बलों को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम, झारखंड के सारंडा से CRPF ने 10 किलो का IED बम किया बरामद, नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version