West Singhbhum News : अफवाहों पर न दें ध्यान, सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर : एसडीपीओ

रामनवमी को लेकर चक्रधरपुर थाना में हुई शांति समिति की बैठक

By ANUJ KUMAR | March 27, 2025 11:23 PM
feature

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर थाना में रामनवमी को लेकर थाना प्रभारी राजीव रंजन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुयी. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम प्रकाश, बीडीओ कांचन मुखर्जी, सीओ सुरेश प्रसाद सिन्हा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव के अलावे काफी संख्या में रामनवमी आखाड़ा समिति के सदस्य शामिल हुए. इसमें तमाम के सदस्यों ने अपने-अपने अखाड़ा से संबंधित समस्याओं को रखा. वहीं केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के सदस्यों ने कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान अखाड़ा स्थलों की साफ सफाई, जिस जिस मार्ग से जुलूस गुजरता है, उस सड़क की मरम्मति, तार को हटाने, पवन चौक में पर्याप्त बिजली की व्यवस्था करने समेत कई समस्याओं को प्रशासनिक पदाधिकारियों के समक्ष रखा गया. एसडीपीओ शिवम प्रकाश ने कहा कि रामनवमी सोहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनायें. अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे. किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन को सूचना देंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version