West Singhbhum News : बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है ईस्टर: फादर

यीशु ने लिया पुनर्जन्म, मसीहियों में ईस्टर मना पूर्वजों को याद किया

By ANUJ KUMAR | April 20, 2025 10:52 PM
an image

चक्रधरपुर. पोड़ाहाट अनुमंडल में प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने की खुशी में रविवार को ईस्टर संडे का पर्व मनाया गया. मौके पर चक्रधरपुर समेत मनोहरपुर, गोइलकेरा, बंदगांव, सोनुवा, गुदड़ी व आनंदपुर के इलाके के गिरजाघरों व कब्रगाहों में सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. चक्रधरपुर के रोमन कैथोलिक चर्च, सीएनआइ लाल गिरिजाघर, जीइएल चर्च, बिलिवर्स ईस्टर्न चर्च, बुढीगोड़ा चर्च में अलग-अलग समय में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.

पूर्वजों की कब्रों पर मोमबत्तियां जलायीं

चक्रधरपुर के रोमन कैथोलिक चर्च में पल्ली पुरोहित फादर पौलुस बोदरा एवं फादर एस पुतुमय राज ने प्रार्थना सभा में लोगों के उद्धार के लिए प्रभु यीशु के बलिदान और पुनरुत्थान के बारे में बताया. मौके पर बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग पहुंचे. वहीं चक्रधरपुर के जीइएल चर्च, सीएनआइ लाल गिरिजाघर में मध्य रात्रि व रविवार को प्रार्थना सभा हुई. इस अवसर पर मसीही समाज के लोगों ने चर्च व अपने पूर्वजों के कब्र पर मोमबत्तियां भी जलायीं. मान्यता है कि गुड फ्राइडे के दिन क्रूस पर चढ़ाये जाने के तीसरे दिन दुनिया के उद्धारकर्ता यीशु मसीह पुन: जी उठते हैं. लोगों को पाप से मुक्ति दिलाने के लिए वे कड़ी पीड़ा सहते हुए क्रूस पर चढ़ जाते हैं, लेकिन अंतत: बुराई पर अच्छाई की जीत होती है. पुन: मानवता के कल्याण के लिए यीशु कब्र से पुनर्जीवित होकर बाहर आते हैं. मान्यता है कि प्रभु यीशु मसीह की तरह ही ख्रीस्तों के दिवंगत परिजन भी उनका कल्याण व मार्गदर्शन करते हैं. इसलिए ईस्टर संडे के दिन परमेश्वर पुत्र यीशु के साथ ख्रीस्त अपने पूर्वजों को भी नमन करते हैं.

कब्रगाहों में सुबह से रही रौनक

रविवार की सुबह से ही कब्रगाहों में लोगों की भीड़ जुटी. लोगों ने अपने पूर्वजों के कब्र को सुसज्जित कर पर फूल चढ़ाये. कैंडल जलाकर अपने पूर्वजों को याद किया. भोर में कब्रगाह कैंडलों की रोशनी से जगमगा उठे. इस दौरान पूर्वजों के लिए प्रार्थना भी की गयी. प्रार्थना समाप्त होने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईस्टर संडे की बधाई और शुभकामनाएं दीं. इसके बाद संबंधित समुदाय ने अपने-अपने गिरजाघरों में आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया. वहीं ईस्टर को लेकर ईसाई बहुल इलाकों में पर्व का उल्लास रहा. दिनभर दावत का दौर चला और रात में सामूहिक नृत्य का आयोजन भी हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version