प्रतिनिधि, नोवामुंडी नोवामुंडी प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्कूल रूआर 2025 कार्यशाला आयोजित हुई. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा, प्रखंड उप प्रमुख ज्योति दास शामिल हुईं. अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मनोज पासवान ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य 5 से 18 वर्ष के विद्यालय के पोषण क्षेत्र सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराना है. जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं उनको स्कूल तक पहुंचना है. विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों का शत- प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति, नव नामांकित बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना है. वैसे बच्चे जो पूर्व में पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुके हैं उनको विद्यालय से जोड़ना है. बच्चों की उपस्थिति ई विद्या वाहिनी मे दर्ज करना व नियमित अनु श्रवण करना है. पिछले वर्षों में कक्षा 1 से 11 तक के नामांकित सभी बच्चों को अगली कक्षाओं में शत- प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति को भी कराने का निर्देश दिया. प्रखंड उप प्रमुख ज्योति दास ने सभी शिक्षकों से कहा कि आप सब अपने-अपने स्कूल में आधार कार्ड के कारण बच्चों को एडमिशन से वंचित न करें.
संबंधित खबर
और खबरें