West Singhbhum News : चक्रधरपुर के रेलवे लोको कॉलोनी में 28 से सजेगा मां शीतला का दरबार
चक्रधरपुर: इस बार 7 दिनों की पूजा होगी, 3 जून को विसर्जन, मां शीतला के सात रूपों के दर्शन करेंगे श्रद्धालु
By AKASH | May 20, 2025 11:06 PM
चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर शहर के रेलवे लोको कॉलोनी स्थित श्रीश्री शीतला माता मंदिर में मंगलवार को राटा पूजा का आयोजन किया गया. पूजा एन श्रीनिवास व नित्यानंद पांडे ने विधिवत मंत्र उच्चारण कर माता शीतला को आमंत्रित किया गया. राटा पूजा पी शंकरन और पी साईं लक्ष्मी ने नियम के साथ की. पूजा में काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. राटा पूजा के साथ ही 28 मई से शुरू होने वाली मां शीतला पूजा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. वहीं मां शीतला पूजा कमेटी लोको कॉलोनी के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष 84वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनायी जायेगी. इसको लेकर भव्य पंडाल और आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी. वहीं इस वार पांच दिनों के बजाये 7 दिनों तक पूजा होगी. 28 मई से मां शीतला का दरबार सजेगा. 3 जून को विसर्जन होगा. पहले दिन रेलवे बटन लेक के समीप से मां शीतला की घटयात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान श्रद्धालु माता शीतला के सात रूपों का दर्शन करेंगे. सदस्यों ने बताया कि राटा पूजा में शामिल महिलाओं ने मां शीतला का आह्वान किया. राटा पूजा के बाद ही पंडाल आदि का निर्माण होता है.
राटा पूजन के बाद बाहर नहीं जाते लोग
घट उठाने और माता की सेवा करने के लिए होगी लॉटरी
लोको कॉलोनी में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री माता शीतला पूजा 28 मई से शुरू होगी. पूजा में घट उठाने और माता की सेवा करने के लिए युवाओं का लॉटरी होगी. माता की सेवा करने वाले इच्छुक युवक श्री श्री माता शीतला पूजा समिति से संपर्क कर अपना नाम दर्ज कर सकते हैं. इच्छुक युवा 27 मई तक समिति में नाम दर्ज कर सकते हैं. 27 मई की शाम मंदिर परिसर में ही लॉटरी होगी.
पूजा के आयोजन में इनकी अहम भूमिका रही
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .