झींकपानी : 10 एकड़ भूमि पर पौधरोपण व तालाब निर्माण का निर्णय

सिरिंगसिया में ग्रामसभा की बैठक में पर्यावरण की रक्षा का लिया संकल्प

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:37 PM
feature

प्रतिनिधि, झींकपानी

वहीं, बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव लाए गये, जिसमें सत्र 2024-25 में 10 एकड़ भूमि पर पौधरोपण करने, जलस्तर को बचाये रखने के लिए सरकारी या निजी तालाब का निर्माण कराने, गांव में सामुदायिक भवन निर्माण कराने, कृषि व बागवानी कार्य में सिंचाई के लिए बुरु बांदा से आरईओ पथ तक लगभग एक किलोमीटर लंबी कच्ची नहर की मरम्मति कराने, ग्राम सभा में टोंटो प्रखंड कार्यालय से सिरिंगसिया घाटी शहीद स्मारक तक सड़क किनारे पौधरोपण व तूयू कुटी चौक से इलीगढ़ा मुख्य चौक तक सड़क किनारे पौधरोपण करना आदि शामिल हैं.

वन विभाग से टॉर्च उपलब्ध कराने की मांग करेंगे

वहीं, बैठक में वनों की सुरक्षा व जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए वन विभाग से टाॅर्च उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि सिरिंगसिया जंगल हमारा है. हम सब मिलकर पौधों की रक्षा करेंगे. सामुदायिक वन पट्टा हमें चाहिए का नारा लगाया. मौके पर सिरिंगसिया वन सुरक्षा समिति के लेबेया लागुरी, बामाचरण कुंकल, सनातन लागुरी, श्याम लागुरी, सरदार लागुरी आशीष लागुरी, नारायण लागुरी, जयप्रकाश लागुरी, सुभाष पान, मुंशी लागुरी, सोनाराम बोयपाई, दामू लागुरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version