मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे सारंडा के मुंडा-मानकी, ये है वजह

Gua Golikand News: सारंडा के गुवा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का सारंडा के मुंडा-मानकी ने विरोध किया है.

By Mithilesh Jha | September 8, 2024 5:35 AM
an image

Gua Golikand News: सारंडा के कई गांवों के मानकी-मुंडा आठ सितम्बर को गुवा शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री की श्रद्धांजलि सभा में शामिल नहीं होंगे. ये लोग सलाई चौक स्थित शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.

हेमंत सोरेन ने 8 सितंबर 2023 को की थी ये घोषणा

8 सितंबर 2023 को श्रद्धांजलि स्थल से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिम सिंहभूम के कुछ मानकी-मुंडाओं को मोटरसाइकिल देकर सम्मानित किया था. उन्होंने कहा गया कि सभी मानकी-मुंडाओं को मोटरसाइकिल देंगे. सारंडा के किसी मानकी-मुंडा को मोटरसाइकिल नहीं मिली.

हर वर्ष लगता है शहादत मेला

सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम, जामकुंडिया के मुंडा कुशु देवगम, राजाबेड़ा के मुंडा जामदेव चाम्पिया, जोजोगुटु मुंडा कानुराम देवगम, छोटानागरा मुंडा बिनोद बारिक आदि ने बताया कि सारंडा की भूमि पर हर वर्ष शहादत मेला लगता है. राजनीतिक रोटियां सेंकी जाती हैं. हमारे गांवों की समस्या यथावत है.

आज भी लाल पानी पीने को विवश हैं सारंडा के आदिवासी

आज भी ग्रामीण लाल पानी पीने को विवश हैं, हमें वनाधिकार का पट्टा नहीं मिला, हमारे खेत खदानों के लाल पानी व लौह चूर्ण से बंजर हो रहे हैं. सारी बातों को अबतक की तमाम सरकारें देखती व सुनती रही हैं. किसी सरकार ने समस्याओं को दूर नहीं किया.

विधायक के करीबी मानकी-मुंडा को मिली मोटरसाइकिल

बीते वर्ष दूसरे विधानसभा क्षेत्र के एक विधायक के करीबी कुछ मानकी-मुंडाओं को गुवा में बुलाकर मोटरसाइकिल देकर सम्मानित किया गया. सारंडा के गांवों के एक भी मानकी-मुंडाओं को सम्मानित नहीं किया गया. आंदोलन की भूमि सारंडा के कई गांवों के मानकी-मुंडा इस आंदोलन में शहीद होते-होते बचे थे. उन्हें भी सरकार को मोटरसाइकिल देकर सम्मानित किया जाना चाहिए.

Also Read

Gua Golikand: सरकार ने तीर-धनुष पर लगा दिया था प्रतिबंध, इंदिरा गांधी को करना पड़ा हस्तक्षेप

गुवा गोलीकांड के शहीदों को कतारबद्ध होकर देंगे श्रद्धांजलि, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे जनसभा

Jharkhand Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version