गुदड़ी बाजार में सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं : शहरवासी चक्रधरपुर. चक्रधरपुर का गुदड़ी बाजार सौ साल से अधिक पुराना है. इस बाजार में चक्रधरपुर अनुमंडल के बंदगांव, कराइकेला, सोनुआ, गोइलकेरा, मनोहरपुर, गुदड़ी आदि क्षेत्र के हजारों लोग प्रतिदिन खरीद-बिक्री के लिए यहां पहुंचते है. गुदड़ी बाजार बाटा रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, कपड़ा पट्टी रोड, मछली पट्टी के बीच में है. इस बाजार में 400 से अधिक दुकानें संचालित हैं. बाजार में दुकानदारों की मनानी चलती है. दुकानदार अपने सामानों को दुकान से 10 फीट आगे तक लगा देते हैं. इसके अलावे निजी वाहनों को खड़ा कर कब्जा किया जाता है. अतिक्रमण से गुदड़ी बाजार संकरा हो गया है. इससे ग्राहकों को आवागमन में परेशानी होती है. दुकान के बाहर रखे सामान के कारण खरीदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आये दिन राहगीर व दुकानदारों में तू तू मैं मैं की स्थिति बन जाती है. बाजार में प्रवेश करने पर कहीं दो फीट तो कहीं तीन फीट मार्ग आवागमन के लिए बचा हुआ है. ऐसे में प्रतिदिन हजारों लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है, लेकिन नगर परिषद की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जिस कारण दुकानदारों का मनोबल बढ़ गया है. जनहित में नगर परिषद को करनी होगी ठोस कार्रवाई. गुदड़ी बाजार में लोगों की सहूलियत के लिए नगर परिषद को ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है. गुदड़ी बाजार से मोटी रकम वसूल करने के बाद आम जनता को कोई सहूलियत नहीं मिल रही है. कुछ दिन पहले नगर परिषद व अंचलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया था. वह अभियान पुरी तरह टांय-टांय फीस हो गया है. पोस्ट ऑफिस रोड में सड़कों पर लगती हैं दुकानें. गुदड़ी बाजार प्रवेश करने के लिए लोग पोस्ट ऑफिस रोड का सहारा लेते हैं. पर पोस्ट ऑफिस रोड में अतिक्रमणकारियों ने पूरी तरह कब्जा जमा लिया है. दुकान के बाहर वस्तुओं को रखकर बिक्री कर रहे हैं. पोस्ट ऑफिस रोड में कुछ दिन पूर्व अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन स्थिति फिर जस की तस हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें