चाईबासा. मारवाड़ी युवा मंच की चाईबासा शाखा और मारवाड़ी युवा मंच की जागृति शाखा के संयुक्त तत्वावधान में रुंगटा गार्डन में शपथ ग्रहण समारोह हुआ. कार्यक्रम में सलाहकार सदस्य मुकुंद रुंगटा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पड़िया, प्रांत उपाध्यक्ष मोहित मुनका, प्रांत रक्त कन्वीनर पिंकेश खंडेलवाल, राष्ट्र सहायक मंत्री हर्ष सुल्तानिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्वेता जलन, चुनाव पदाधिकारी मुकेश अग्रवाल उपस्थित रहे. मंच का संचालन प्रियांशु केडिया व ऋचा अग्रवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रांतीय युवा व कौशल विकास संयोजक मुकेश मित्तल ने किया. मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा के आशीष चौधरी ने अध्यक्ष पद की शपथ ली. वहीं उपाध्यक्ष पद पर रौनक अग्रवाल, विपुल दाहिमा व अविनाश खिरवाल, सचिव पद पर बसंत खंडेलवाल, सह सचिव के पद पर शशांक अग्रवाल व निशान चौबे, कोषाध्यक्ष पद पर महेश अग्रवाल व प्रेस प्रभारी प्रियांशु केडिया ने शपथ ली. कार्यकारिणी सदस्य में हर्ष सुल्तनियां, मुकेश अग्रवाल,अजय मोहता, मोहित अग्रवाल, पीयूष गोयल,अंचल पादरी, आदित्य राज अग्रवाल, गोविंद मोहता, अंकित अग्रवाल, प्रियम चिरानियां, पुनीत सराफ, वैभव बजाज, ईशान चौबे, कुणाल दोदराजका ने शपथ ली.
संबंधित खबर
और खबरें