जगन्नाथपुर : एंबुलेंस के इंतजार में दो घंटे तड़पता रहा मरीज
पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बीमार
By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 11:27 PM
प्रतिनिधि, जगन्नाथपुर
पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं खुद बीमार हैं. मंगलवार को समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने से मरीज जगन्नाथपुर अस्पताल में तड़पता रहा. जगन्नाथपुर प्रखंड के जोड़ापोखर निवासी अनिल बालमुचु को बुखार की शिकायत पर मंगलवार को जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्रभारी चिकित्सक जयश्री किरण ने जांच कर हालत गंभीर देख चाईबासा रेफर कर दिया. यहां 108 एम्बुलेंस नहीं होने से मरीज 2 घंटे तक तड़पता रहा. बाद में उसे चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया.मालूम हो कि जगन्नाथपुर में एम्बुलेंस चालकों को हटा देने के कारण सभी चाईबासा चले गये हैं. जगन्नाथपुर प्रखंड के लोगों को दिक्कत हो रही है. जरूरी पड़ने पर चाईबासा या हाटगम्हरिया से 108 एम्बुलेंस आती है. ऐसे में मरीज की स्थिति खराब हो जाती है.
…कोट…
– जयश्री किरण, चिकित्सा प्रभारी, जगन्नाथपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .