IED Blast In Saranda: झारखंड के सारंडा में आईईडी ब्लास्ट, एक ग्रामीण घायल
IED Blast In Saranda: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के गढ़ सारंडा में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इसमें एक ग्रामीण घायल हो गया है. आईईडी ब्लास्ट में घायल ग्रामीण का नाम साहू बरजो है. वह बालिबा गांव का रहनेवाला है. शनिवार सुबह 11 बजे की ये घटना है. पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने इसकी पुष्टि की है.
By Guru Swarup Mishra | May 31, 2025 6:26 PM
IED Blast In Saranda: मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम), सुनील कुमार सिन्हा-पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के गढ़ सारंडा के छोटानागरा थाना क्षेत्र के बालिबा में नक्सलियों द्वारा पहले से लगाया गया आईईडी ब्लास्ट कर गया. इस आईईडी विस्फोट में एक ग्रामीण घायल हो गया है. आईईडी ब्लास्ट में घायल ग्रामीण बालिबा गांव निवासी साहू बरजो है. यह घटना शनिवार सुबह 11 बजे की बतायी जा रही है. पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने इसकी पुष्टि की है.
आईईडी की चपेट में आ गया ग्रामीण
पश्चिमी सिंहभूम में एक बार फिर नक्सलियों की करतूत का खामियाजा एक ग्रामीण को भुगतना पड़ा है. नक्सलियों ने पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी को जंगल में पहले से ही लगाया था, लेकिन सुरक्षा बलों की जगह ग्रामीण साहू बरजो इसकी चपेट में आ गया. इस हादसे में वह घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए मनोहरपुर अस्पताल लाया गया है.
झारखंड में नक्सलियों की साजिश यूं तो नाकाम होती रही है. सुरक्षा बलों ने उनके कई नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है और लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे पहले भी नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में ग्रामीण आते रहे हैं. आज फिर उनकी साजिश का शिकार एक ग्रामीण हो गया. आईईडी ब्लास्ट ने कई सुरक्षा बलों को हमसे छीन लिया है. सुरक्षा बलों ने कई बार नक्सलियों की साजिश नाकाम कर आईईडी बम बरामद किया है.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .