प्रतिनिधि, चक्रधरपुरचक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 (ई) महात्मा गांधी हाई स्कूल के बगल स्थित वन विभाग की जमीन को अवैध तरीके से कब्जा किये जाने की सूचना है. इसके लेकर अंचलाधिकारी गिरजा नंद किस्कू द्वारा जमीन की जांच किए जाने के बाद अब वन विभाग भी उचित जांच और कार्रवाई के लिए अंचलाधिकारी को आवेदन करने की तैयारी कर रहा है. सूत्रों के अनुसार, उक्त जमीन को नगर परिषद कार्यालय चक्रधरपुर द्वारा विजय कुमार साह नामक व्यक्ति को 30 सालों के लिए वार्षिक किराए पर पट्टा में दिया गया है. यह इकरारनामा 6 फरवरी 2019 को तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा किया गया है. नगर परिषद ने 872 वर्गफीट जमीन को 12 रुपये प्रति वर्गफीट की दर से 10,464 रुपये वार्षिक किराए पर पट्टे पर दी है. जबकि जानकारों की मानें तो नगर परिषद चक्रधरपुर ने गलत किया है. कहा जाता है कि कोई भी सरकारी जमीन की बंदोबस्ती करने का अधिकार सिर्फ उपायुक्त को होता है. ऐसे में यदि वन विभाग की जमीन को नगर परिषद ने बंदोबस्ती की है, तो वह पूर्ण रूप से गलत है. इतना ही नहीं इकरारनामा में दो गवाहों के हस्ताक्षर हैं, लेकिन उनका पता निर्धारित नहीं है. इस पर भी संदेहास्पद है.
संबंधित खबर
और खबरें