हाटगम्हरिया : स्थानीय युवाओं को दो माह का प्रशिक्षण के बाद मिलेगी नौकरी

रुइया पंचायत में रोजगार मेला का उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 12:38 AM
an image

हाटगम्हरिया. हाटगम्हरिया प्रखंड की रुइया पंचायत में बुधवार को रोजगार मेला का उद्घाटन क्षेत्रीय मानकी सेगाराम पाट पिंगुवा व जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा ने किया. झारखंड सरकार ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्गों के लिए सिलाई प्रशिक्षण, मोबाइल फोन रिपारिंग, नर्सिंग प्रशिक्षण , वेल्डिंग, प्लम्बर , टाइल्स, ब्लेंडिंग, निशुल्क प्रशिक्षण के बाद सीधी तौर पर नौकरी देने की बात कही है. जिप सदस्य प्रमिला पिंगुवा ने कहा कि गांव के लोग बच्चे-बच्चियों को मैट्रिक-इंटर से संबंधित संस्था के लोग जानकारी दी गयी. इसके माध्यम से सरकार की ओर से सभी तरह के सहयोग मिलने की बात कही गयी. इसमें कम से कम 10 हजार से 15000 तक शुरुआती वेतन के साथ प्लेसमेंट दिया जाएगा. जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा ने कहा कि ऐसे गुरुकुल संस्थाओं के माध्यम से आप लोग जरूर बढ़ चढ़कर भाग लेने की जरूरत है. इससे पलायन रोका जा सकता है. आप लोग दो महीना का ट्रेनिंग देकर लेकर सीधी तौर पर नौकरी के लिए तैयार हों. झारखंड सरकार के तहत यहीं और भारत में काम मिलने का अवसर मिल रहा है. इस दौरान पंचायत की मुखिया लक्ष्मी समड, रूईया ग्राम मुण्डा रुपसिंह पिंगुवा, सालिबुरु ग्राम मुण्डा ध्यान चन्द पिंगुवा, लक्ष्मण पिंगुवा, बालाराम व गुरुकुल संस्थाओं के सदस्यों समेत कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version