चक्रधरपुर.रेलवे में महिलाएं प्रशासनिक, तकनीकी, रनिंग, संरक्षा, सुरक्षा एवं परिचालन जैसी संरक्षा कोटि के पदों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रही हैं. यह उपलब्धियां न केवल व्यक्तित्व को निखारती हैं, बल्कि उन युवा महिलाओं के लिये प्रेरणा बनती हैं, जो रेलवे प्रौद्योगिकी व नेतृत्व के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. महिलाओं को अपने मान- सम्मान के लिये हमेशा आगे रहना चाहिये. यह बातें चक्रधरपुर के महात्मा गांधी सभागार में कार्मिक विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह सह कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सर्वो अध्यक्षा निक्की हुरिया ने कहीं. श्रीमती हुरिया ने कहा कि महिलाओं की प्रगति व समानता का संबंध केवल उत्सव नहीं है. रेलवे की प्रगति को बढ़ावा देने व अपने मौलिकता व दक्षता को कायम रखने के लिये नयी पीढ़ी को मार्गदर्शन कर रही है. कार्यक्रम का संचालन कार्मिक विभाग वरीय कार्यालय अधीक्षक झींमली चटर्जी व टॉनी रॉडरीक ने की. इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे महिला संगठन (सर्वो) की सभी सदस्य मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें