West Singhbhum News : बारंगा में सड़क निर्माण में अनियमितता, आक्रोश

बारंगा में सड़क निर्माण में अनियमितता, आक्रोश

By AKASH | May 14, 2025 11:06 PM
an image

मनोहरपुर.

प्रखंड के बारंगा गांव में एनआरईपी विभाग की ओर से बनाई जा रही पीसीसी सड़क के निर्माण के शुरुआत से अनियमिता बरती जा रही है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. मालूम रहे कि डीएमएफटी निधि से बारंगा गांव में दीपक महतो के घर से आम बागान तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में प्राक्कलन के अनुरूप जीएसबी नहीं डाला जा रहा है. मेटल की जगह ओवरसाइज की गिट्टी को प्रयोग किया जा रहा है. योजनास्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड भी नहीं है. इससे योजना से संबंधित जानकारी लोगों को नहीं मिल पा रही है. इस सड़क का शिलान्यास विगत विधानसभा चुनाव से पहले पिछले साल 13 अक्टूबर को किया गया था. शिलान्यास बोर्ड में योजना के नाम का उल्लेख तो है, परंतु उसमें सड़क की दूरी तथा प्राक्कलन का उल्लेख नहीं किया गया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version