-100 से अधिक किसानों को धान की दूसरी किश्त की राशि नहीं मिली
जैंतगढ़ लैंपस और विवाद का गहरा संबंध रहा है. यहां विगत छह माह से जैंतगढ़ लैंपस में ताला लगा हुआ है. अभी जबकि खेती किसानी का समय शुरू हो चुका है, ऐसे में लैंपस द्वारा खाद-बीज का वितरण नहीं होने से किसानों की परेशानी और बढ़ गयी है. विदित हो कि जगन्नाथपुर प्रखंड का एक मात्र धान अधिप्राप्ति केंद्र जैंतगढ़ लैंपस को बनाया गया था.पूरे प्रखंड के एक हजार से अधिक किसान इसी लैंपस पर निर्भर थे. वित्तीय वर्ष 2023-24 में धान खरीद-बिक्री में भारी गड़बड़ी का भांडा फोड़ होने के बाद से लैंपस पर ताला लटका है. विभाग और लैंपस कर्मियों की गड़बड़ी का दंश क्षेत्र के गरीब किसान झेल रहे हैं. किसान मजबूर होकर ओडिशा से ब्लैक में धान बीज और खाद ला रहे हैं.मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लगभग 100 से अधिक किसानों के धान की दूसरी किश्त आज तक प्राप्त नहीं हुई है. बोनस राशि भी नहीं मिली है. ये किसान अब कर्ज लेकर खेती किसानी का कार्य कर रहे हैं.
कोट
अब किसान कंज्यूमर कोर्ट में मुकदमा दर्ज करायेंगे
-जमादार लागुरी, मामू संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष
-पूर्ण चंद्र पिंगुवा,भारतीय किसान संघ के प्रखंड अध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Naxal News: चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सली ब्लास्ट, एक रेलकर्मी की मौत, दूसरा घायल
हत्या या आत्महत्या! फंदे से लटका मिला नर्स का शव, पति कह रहा कुछ, मायके वाले सुना रहे अलग कहानी
चाईबासा के कारोबारी रूंगटा ने बीएसएफ के शस्त्र संग्रहालय को दान में दी 1914 की दुर्लभ रिवॉल्वर
झारखंड में 1.18 लाख रिश्वत मांगने वाले उप-डाकपाल सीबीआई के हत्थे चढ़े, रात 12 बजे तक चली छापेमारी