Jharkhand Crime: नशे में धुत पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
Jharkhand Crime: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नशे में धुत पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. ये मामला मनोहरपुर की बरंगा पंचायत के गोपीपुर का है.
By Guru Swarup Mishra | August 7, 2024 8:09 PM
Jharkhand Crime: मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम)-झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नशे में धुत पति ने पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला. सूचना मिलते ही गांव पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. बाजार से लौटने के दौरान पति-पत्नी में विवाद हो गया. मामूली बात पर बीच सड़क पर पत्नी को पति पीटने लगा. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. काफी खून बह जाने के कारण बाद में उसकी मौत हो गयी.
मामूली बात पर सड़क पर पति पीटने लगा
पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र की बरंगा पंचायत के गोपीपुर (गढ़ा टोला) में नशे में धुत पति ने पत्नी मुनिया चेरोवा (35 वर्ष) की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार देर शाम की बतायी जा रही है. बुधवार को जानकारी मिलने पर मनोहरपुर डीएसपी जयदीप लकड़ा, थाना प्रभारी अमित खाखा घटनास्थल पर पहुंचे व शव को कब्जे में ले लिया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी पति डोलो चेरोवा को भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने पत्नी से मारपीट की बात स्वीकार की है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
घर से 100 मीटर दूर दंपती में हुई थी कहासुनी
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम बाजार से हत्यारोपी डोलो और उसकी पत्नी मुनिया दोनों नशे में धुत होकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान घर से करीब सौ मीटर दूर रास्ते में दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. फिर पत्नी को सड़क पर ही पति लात-घुसे से पीटने लगा. इसके साथ ही उसके सिर को सड़क पर पटक दिया. उसने मुनिया को सड़क पर घसीटा, जिससे मुनिया गंभीर रूप से घायल हो गयी. बाद में दोनों किसी तरह अपने घर पहुंचे.
काफी खून बह जाने के कारण पत्नी की हो गयी मौत
मुनिया गंभीर अवस्था में ही घर में गयी. बाद में अत्यधिक रक्त स्राव और ज्यादा चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गयी. बुधवार की सुबह घर वालों ने देखा कि मुनिया काफी देर तक सोई हुई है, तो उसके बाद डोलो पत्नी के पास गया, तो देखा कि मुनिया की मौत हो चुकी है.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .