Jharkhand Naxal News: झारखंड में नक्सलियों की साजिश फिर नाकाम, नक्सली डंप ध्वस्त, विस्फोटक जब्त

Jharkhand Naxal News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों की साजिश सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दी है. शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन चलाकर पुलिस ने नक्सली डंप को ध्वस्त किया. यहां से गोला-बारूद समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी. बम निरोधक दस्ता द्वारा जंगल में ही विस्फोटकों को नष्ट कर दिया गया.

By Guru Swarup Mishra | March 28, 2025 9:22 PM
an image

Jharkhand Naxal News: चाईबासा, भागीरथी महतो-पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम सरजोमबुरू और जिंकीइकीर के आसपास जंगली-पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान के दौरान शुक्रवार को पुलिस ने जिंकीइकीर के पास जंगल में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सली द्वारा पूर्व में लगाये गये विस्फोटक एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है. सुरक्षा बलों द्वारा पुराने नक्सली डंप को ध्वस्त कर दिया गया. बरामद विस्फोटक पदार्थ को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ता द्वारा जंगल में ही नष्ट कर दिया गया. सुरक्षा बलों ने नक्सली डंप से भारी मात्रा में विस्फोटक एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है.

बरामद विस्फोटक पदार्थ


तैयार आईइडी 28 पीस, डेटोनेटर 23 पीस, यूरिया 25 किलोग्राम, गन पाउडर 1 किलोग्राम, स्विच 50 पीस, कॉर्डेक्स वायर 250 मीटर, सेफ्टी फ्यूज 150 मीटर, सेंटेंक्स एक पीस एवं अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किया गया. इस अभियान में चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवान शामिल थे.

सूचना पर चलाया गया सर्च ऑपरेशन-आशुतोष शेखर


पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा टोंटो थाना क्षेत्र के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में हथियार और गोला-बारूद छुपा कर रखने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके आलोक में 28 मार्च को जिकीइकीर जंगल क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया. अभियान के दौरान नक्सली डंप से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और अन्य सामग्री बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version