Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में हाइवा की चपेट आकर बाइक सवार पति की मौत, पत्नी घायल
Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम में हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी है. जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने हाइवा चालक को हिरासत में ले लिया है.
By Sameer Oraon | October 16, 2024 2:30 PM
भागीरथ महतो, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में बाइक सवार पति-पत्नी को एक तेज रफ्तार हाइवा ने अपनी चपेट में लिया. जिससे पति की मौत हो गयी. जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उनचूड़ी गांव निवासी अमर शक्ति बानरा के रूप में की गयी है. घायल पत्नी का नाम नानिका बानरा है. घटना बुधवार सुबह 11.45 बजे बिहारी क्लब के पास की है.
पति-पत्नी जा रहे थे मायके तभी हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक दोनों पति-पत्नी अपने मायके मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तुइबीर से उनचुड़ी गांव जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दी. जिस कारण वे दोनों गिर पड़े. इसके बाद हाइवा उसके पति के शरीर पर चढ़ गया. जिससे उनकी मौत हो गयी. जबकि घायल महिला नानिका का पैर टूट गया है. घटना बाद हाइवा चालक भागने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसका पीछा कर पकड़ लिया. इसके बाद उसे पीसीआर पुलिस के हवाले कर दिया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अस्पताल
घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और हाइवा को जब्त कर लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जबकि घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .