चिड़िया में आंधी और पानी ने मचायी तबाही, घर के ऊपर गिरा पेड़, कई घायल
Jharkhand News: मनोहरपुर प्रखंड में बुधवार की शाम तेज आंधी-तूफान ने चिड़िया और आसपास के क्षेत्र में खूब तबाही मचायी. देर शाम करीब 8 बजे तेज आंधी और पानी के बीच चिड़िया के बाजार हाता में एक बड़ा पेड़ दो घरों के ऊपर गिर गया. इस हादसे में कई लोग घायल हो गये.
By Dipali Kumari | May 23, 2025 12:48 PM
Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड में बुधवार की शाम तेज आंधी-तूफान ने चिड़िया और आसपास के क्षेत्र में खूब तबाही मचायी. देर शाम करीब 8 बजे तेज आंधी और पानी के बीच चिड़िया के बाजार हाता में एक बड़ा पेड़ दो घरों के ऊपर गिर गया. इस हादसे में बाजार हाता निवासी 71 वर्षीय लक्ष्मी खंडाईत, 60 वर्षीय सुलेखा हरिजन, 37 वर्षीय अमर हंस घायल हो गये. तीनों का सिर फट गया. इधर सीमान निवासी 50 वर्षीय राम संडील के घर का टीना उड़ गया, जिसे बचाने के दौरान राम संडील का बायां हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया.
सड़क पर गिरे दर्जनों पेड़
सभी घायलों को इलाज के लिए चिड़िया के सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरी ओर जोरदार हवा से चिड़िया माइंस रोड में दर्जनों की संख्या में पेड़ गिर गये, जिससे माइंस से लौट रहे दर्जनों मजदूर सेल.कर्मी व सेल अधिकारी रास्ते में फंस गये. देर रात सभी को वहां से बाहर निकाला गया और सुरक्षित चिड़िया लाया गया.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .