Jharkhand Village: चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) रवि मोहंती-पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड की टेबो पंचायत के घने जंगलों में कांडयोंग गांव बसा है. इसमें विलुप्त हो रही जनजाति बिरहोर के 25 परिवार रहते हैं. प्रखंड मुख्यालय से गांव की दूरी अधिक है, इस कारण यहां के लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से लगभग वंचित हैं. शिक्षा का भी यहां अभाव है. लोग वनोपज की वस्तुओं को बेचकर या थोड़ी बहुत खेती कर जीवनयापन करते हैं. सोमचांद बिरहोर की 19 वर्षीया बेटी बसंती बिरहोर ने वर्ष 2021 में जब प्रथम श्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा पास की तो गांव में खुशियां मनायी गयी थीं क्योंकि गांव में मैट्रिक पास करने वाला बसंती पहली बच्ची थी. इसके बाद बसंती ने 2023 में इंटरमीडिएट परीक्षा भी प्रथम श्रेणी में पास की. बसंती ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बंदगांव से दी थी. इंटर पास करने के बाद बसंती स्नातक की पढ़ाई (हिस्ट्री ऑनर्स) जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में कर रही है. बसंती पढ़ाई के साथ-साथ वह गांव के बच्चों को भी शिक्षित कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें