west singhbhum news: नंगे बदन कांटों पर लेट हठभक्ति की दी परीक्षा
माता भगवती पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लगी कतार
By DEVENDRA KUMAR | April 15, 2025 12:47 AM
चक्रधरपुर.
ग्राम देवी मां पाउड़ी को खुश करने के लिए सोमवार को भक्तों ने अंगारों पर नंगे पांव चलकर शिव भक्ति दिखाई. भक्त अपने आराध्य के प्रति आस्था का परिचय देते हुए कांटों पर भी चले. जलते अंगारों पर नंगे पांव चलते हुए इन भक्तों को देखकर सभी लोग उनकी भक्ति के कायल हो गये. शहर की पुरानीबस्ती संजय नदी किनारे स्थित मां पाउड़ी मंदिर में सोमवार को चैती मेला के अवसर पर भक्तों ने यह करतब दिखाये. मौके पर देहुरी चेमटा नायक व सुजीत नायक ने विधिवत मंत्रोच्चार कर अभिषेक किया. इसके बाद पूजा-अर्चना शुरू हुई. पूजा के दौरान देहुरी ने महाआरती की. चूल्हा का पूजन कर अग्नि प्रज्जवलित किया. इसके बाद नदी में स्नान करने के बाद दहकते अंगारों पर चलना शुरू किया. वहीं मां के तमाम भक्तों ने बारी-बारी से दहकते अंगारों पर चलकर एवं नंगे बदन कांटों पर लेटकर हठभक्ति की परीक्षा दी. पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. कहा जाता है कि इस अंगारों से होकर निकलने से मनुष्य के अंदर विद्यमान अहंकार रूपी राक्षस नष्ट हो जाता है. शरीर के समस्त प्रकार के रोग-पीड़ा भी समाप्त हो जाती है. इस मौके पर छऊ नृत्य सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मेला में काफी संख्या में दुकानें लगी थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .