मतकमहातु एफसी ने टीएसएफ सीनियर को 3-1 गोल से हराया

सिंहभूम स्पोट् र्स एसोसिएशन की फुटबॉल सुपर डिवीजन लीग

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 12:27 AM
an image

मतकमहातु के रोशन सावैंया को मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार

हभूम स्पोट् र्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित व देवका बाई भेलजी द्वारा प्रायोजित सुपर डिवीजन लीग का पहला मैच गुरुवार को एसएसए मैदान में हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन ने किया. पहला मैच मतकमहातु एफसी और टीएसएफ सीनियर के बीच खेला गया. जिसमें मतकमहातु ने टीएसएफ को 3-1 गोल से हराया. मतकमहातु की ओर से पहला गोल प्रिंस पाट पिंगुवा ने किया. वहीं, दूसरा व तीसरा गोल लोपो देवगम ने किया. इसके बाद विपक्षी टीम टीएसएफ की ओर से गोल के अंतर को कम करने के लिए काफी प्रयास किया. खेल के 44वें मिनट में टीएएसफ की ओर से ब्रजमोहन सावैंया ने एक गोल किया. खेल के दौरान अभद्र व्यवहार करने पर रेफरी ने टीएसएफ के जर्सी नंबर पांच के खिलाड़ी को लाल कार्ड दिखाया. रेफरी में बबलू तियू, सुनील महतो, रंजीत सावैंया, देवन हांसदा थे. मैच की समाप्ति के बाद मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार मतकमहातु के खिलाड़ी रोशन सावैंया को मुख्य अतिथि ने दिया. मौके पर एसएसए के पदाधिकारियों में अर्जुन बानरा, कुलचंद्र कुजूर, टीके मित्रा, जीतू बारी, मानकी कुदादा, सुबोध खंडाइत, इ हक, लव आल्डा आदि मौजूद थे.

आज का मैच :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version