West Singhbhum News : चापाकल की मरम्मत कार्य में तेजी लाएं अफसर : विधायक

चापाकल की मरम्मत कार्य में तेजी लाएं अफसर : विधायक

By ATUL PATHAK | April 29, 2025 10:23 PM
feature

आनंदपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार आनंदपुर में विधायक जगत माझी ने समीक्षा बैठक कर विभाग के अधिकारी व कर्मियों को निर्देश दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी नाजिया अफरोज की उपस्थिति में विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. विधायक ने समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि कृषि के अलावा रोजगार सृजन और महिला स्वावलंबन की दिशा में खास फोकस करें, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके. बिजली विभाग के सहायक अभियंता उपेंद्र कुमार को लाभुकों के घर मीटर लगाने, छुटे हुए गांव-टोला में जल्द बिजली सेवा शुरू करने, अंचल कार्यालय में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित मामलों को लंबित नहीं रखने की बात कही. विधायक ने कृषि पदाधिकारी नीरज कुमार को किसान समृद्धि योजना के तहत सोलर पंप सेट का आवेदन लेने, मॉडल कृषि गांव के चयन, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं केसीसी लोन का लाभ के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. उन्होंने भालुडुंगरी में निर्मित कोल्ड स्टोर को शुरू करने, जेएसएलपीएस और कल्याण विभाग में समन्वय स्थापित कर कार्य करने, चापाकल की मरम्मत कार्य तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा बाल विकास विभाग, 15 वें वित्त योजना, अबुआ आवास, बैंक आदि की समीक्षा कर कर्मियों को निर्देश दिया गया. मौके पर अजय कच्छप, सिलबीरयुस तिर्की, राजू सिंह समेत प्रखंड व अंचलकर्मी मौजूद थे.

जनता की समस्याओं से हुए अवगत

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version