प्रतिनिधि, गुवा
खदान में चलते हैं 300 हाइवा, मंत्री ने दिया आश्वासन
चौरसिया ने कहा कि पूरे लौहांचल व सारंडा क्षेत्र में एकमात्र यह खदान टाटा स्टील का खदान है, जहां लगभग 300 हाइवा चल रहे हैं. दिनभर में एक ट्रिप ढुलाई ही एक वाहन कर पाता है. इससे वह चालक, खलासी व मेंटेनेंस खर्च भी बहुत मुश्किल से निकाल पाता हैं. बरसात में स्थिति और बुरी हो जायेगी. उन्होंने कहा कि मंत्री दीपक बिरुवा ने आश्वासन दिया है कि वह 4 जुलाई को टाटा स्टील के उच्च अधिकारी अतुल भटनागर को बुलाकर वार्ता करेंगे और वह सुनिश्चित करायेंगे कि जब तक क्षेत्र में कोई अन्य दूसरा खदान नहीं खुल जाता है, तब तक 15 साल पुरानी वाहनों को अपने खदान में वह चलाने दें, ताकि उसके मालिकों के परिवार के सामने बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न नहीं हो. मौके पर प्रेम अवस्थी, अतुल मिश्रा, रीमु बहादुर, रुपा खान, मनोज साहू, बसंत गुप्ता, हंसु अग्रवाल, ए पांडेय, गौरव दत्ता, छोटन दा, अशोक सिन्हा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Naxal News: चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सली ब्लास्ट, एक रेलकर्मी की मौत, दूसरा घायल
हत्या या आत्महत्या! फंदे से लटका मिला नर्स का शव, पति कह रहा कुछ, मायके वाले सुना रहे अलग कहानी
चाईबासा के कारोबारी रूंगटा ने बीएसएफ के शस्त्र संग्रहालय को दान में दी 1914 की दुर्लभ रिवॉल्वर
झारखंड में 1.18 लाख रिश्वत मांगने वाले उप-डाकपाल सीबीआई के हत्थे चढ़े, रात 12 बजे तक चली छापेमारी