West Singhbhum News : टेबो जंगल में बदमाशों ने लगायी आग, पेड़-पौधों को नुकसान
ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया अनदेखी का आरोप
By ANUJ KUMAR | March 20, 2025 11:45 PM
बंदगांव. टेबो जंगल में गुरुवार को कुछ शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दी गयी. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे सैकड़ों पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गये. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो बड़ी घटना घट सकती है. जंगल किनारे कई घरों को नुकसान पहुंच सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि महुआ चुनने एवं जंगल में शिकार करने के लिए अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गयी है. वन विभाग मौन है. कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रवि मुंडरी ने कहा कि अब भी वक्त है वन विभाग के पदाधिकारी एवं सामाजिक संगठनों को इस पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोगों को समझाने की जरूरत है.
जंगल में लगी आग से सैकड़ों पेड़ जले
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .