चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की संयुक्त अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. जिला परिवहन पदाधिकारी ने सड़क दुर्घटना संबंधित आंकड़े प्रस्तुत किया. बैठक में आंकड़ों के माध्यम से कई बातें सामने आयीं. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटना की संख्या में वृद्धि, दो पहिया वाहनों का ज्यादा दुर्घटना होना, शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक ज्यादा दुर्घटना होने की बात सामने आयी. बेहतर क्रियान्वयन योजना तैयार करने का निर्देश दिया.
गलत डाटा देने पर डीटीओ व कर्मचारी को फटकार लगायी
डीटीओ ने ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होने वाली कार्रवाई, रोड कंस्ट्रक्शन विभाग के सड़क सुरक्षा कार्य व ड्राइवर एवं सहायकों के लिए समय-समय पर चल रहे नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर तथा जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी गयी. गलत डाटा प्रस्तुत करने पर उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी व विभाग के कर्मी को फटकार लगायी. डीसी ने सड़क सुरक्षा प्रबंधक को अलग-अलग बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
जहां ज्यादा दुर्घटना हो रही, उसे चिह्नित कर रिपोर्ट दें
उपायुक्त ने वैसे स्थानों को चिह्नित करने का निर्देश दिया, जहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. प्रत्येक माह के लोकेशन आधारित दुर्घटना की रिपोर्ट अगली बैठक में मांगी. उपायुक्त ने कहा कि घटनाओं का उचित व पारदर्शी विश्लेषण कर दुर्घटनाओं के कारणों को समझकर सकारात्मक रूप से आगे बढ़ सकते हैं.
हिट एंड रन मामले में जल्द मुआवजा दिलायें
हिट एंड रन मुआवजा की समीक्षा हुई. उपायुक्त ने जनरल इंश्योरेंस कंपनी में अंतिम भुगतान के लिए लंबित आवेदनों के लिए पत्राचार कर शीघ्र पीड़ित परिवार को भुगतान करने का निर्देश दिया.
एनएच 75 ई का कार्य गुणवत्तापूर्ण करायें
बैठक में प्राप्त सुझाव के आलोक में सदर थाना से पोस्ट ऑफिस चौक तक एनएच 75 ई पर हो रहे कार्यों का नियमित अनुश्रवण करते हुए एनएच के पदाधिकारियों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने का निर्देश दिया.
होली को लेकर जारी करें ड्राइ डे का नोटिस
बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अर्णव मिश्रा, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाहमन टूटी, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश एक्का सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड कंस्ट्रक्शन से संबंधित पदाधिकारी व गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है