चाईबासा : सडक जाम मामले में बहरागोड़ा विधायक समीर समेत आठ बरी

21 जुलाई, 2003 को चाकुलिया थाना में सड़क जाम करने का मामला दर्ज हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 11:43 PM
an image

चाईबासा. चाईबासा के एमपी-एमएलए न्यायालय के न्यायाधीश सुप्रिया रानी तिग्गा की अदालत ने एक मामले में बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती समेत आठ लोगों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. इनमें विधायक के समर्थक कौशिक बेहरा, नित्यानंद मोहंती, गौतम मोहंती, पोरेश मोहंती, टुलू साव, सरबिंदु साव व लोकनाथ मोहंती शामिल हैं. मामला 21 जुलाई, 2003 का है. चाकुलिया थाना में सड़क जाम करने का मामला दर्ज हुआ था. प्राथमिकी में बताया गया था कि क्षेत्र की जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर समीर मोहंती ने समर्थकों के साथ सड़क जाम किया था. इससे आवागमन बाधित हो गया था. पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया था. बताया गया कि सड़क निर्माण कराने के लिए कई बार प्रशासन से मांग की गयी थी. इसके बावजूद सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version