IED Blast: सारंडा जंगल में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF का एक एएसआई शहीद

IED Blast: पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में शनिवार को आईईडी ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ एएसआई शहीद हो गये. ब्लास्ट नक्सलियों द्वारा किया गया. घटना के समय शहीद एएसआई सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे थे.

By Rupali Das | June 14, 2025 1:30 PM
an image

IED Blast | मनोहरपुर (चाईबासा), राधेश सिंह राज: सारंडा जंगल में नक्सलियों के आईईडी (IED) ब्लास्ट की चपेट में आने से CRPF के एक एएसआई की मौत हो गयी. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और सर्च अभियान में जुट गये. शहीद जवान सीआरपीएफ 134 बटालियन के सहायक अवर निरीक्षक जीडी सत्यवान कुमार सिंह हैं.

नक्सलियों ने जंगल में लगाया IED बम

जानकारी के अनुसार, पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में झारखंड और ओडिशा सीमा क्षेत्र में नक्सलियों ने राउरकेला के के बोंलाग थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी बम विस्फोट हो गया. इस ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 134 बटालियन के एएसआई घायल हो गए. घटना का सूचना मिलते ही घायल जवान को तुरंत राउरकेला भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

नक्सल विरोधी अभियान में शहीद

घटना का संबंध में बताया गया कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के विरोध सुरक्षाबलों नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं. शनिवार को झारखंड और ओडिशा पुलिस के संयुक्त अभियान में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चला रही है. इसी दौरान 14 जून को झारखंड और ओडिशा सीमा क्षेत्र में नक्सलियों ने राउरकेला के के बोंलाग थाना क्षेत्र के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को टारगेट करने के उद्देश्य से पहले ही जंगल में आईईडी बम लगा दिया था. इसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ 134 बटालियन के सहायक अवर निरीक्षक जीडी सत्यवान कुमार सिंह शहीद हो गये.

घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी

इधर, आईईडी विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. साथ ही तलाशी अभियान भी तेज कर दिया गया है. इस संबंध में पश्चिम सिंहभूम के एसपी राकेश रंजन ने बताया कि इस हमले के पीछे नक्सलियों की साजिश को लेकर जांच की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है.

इसे भी पढ़ें सड़क हादसे में बुझा घर का इकलौता चिराग, घायल किशोरी ने भी रिम्स में इलाज के दौरान तोड़ा दम

टॉप नक्सलियों के खिलाफ चल रही है लड़ाई

मालूम हो कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के टॉप नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. इसे लेकर नक्सल को जड़ से खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

कौन हैं अभियान में शामिल

वहीं, नक्सलियों के खिलाफ इस अभियान में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 और 209 बटालियन , झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 26 , 60 , 134 , 174 , 193 , 197 बटालियन की टीमें शामिल हैं. इन टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें श्रावणी मेला में स्पेशल ट्रेनें चलायेगा रेलवे, सुल्तानगंज में कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव, देखें पूरी लिस्ट

सारंडा में सुरक्षा बलों को मिल रही सफलता से नक्सली बौखलाये

सारंडा में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के विरूद्ध चल रहे अभियान में लगातार सफलता मिल रही है. हाल के दिनों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के हथियारों का जखीरा के साथ-साथ ओडीशा से लूटे गए विस्फोटक को बरामदकर उनकी कमर तोड़ दी है. इस घटना के बाद से सारंडा में नक्सली बौखला गए हैं. इसी कारण शनिवार को नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया और सुरक्षा बलों को एक बार फिर खुला चैलेंज किया है.

इसे भी पढ़ें

पर्यटन मंत्री ने किया कांवरिया पथ का निरीक्षण, कहा- 5 जुलाई तक श्रावणी मेला की तैयारी पूरी करें

रांची में रथयात्रा मेला की तैयारियां शुरू, इन एजेंसियों को मिला टेंडर और सुरक्षा का जिम्मा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version