चक्रधरपुर. शहर के श्री वेंकटेश्वर भगवान बालाजी मंदिर में पांच दिवसीय पंचहनिका ब्रह्मोत्सव 29 मई से शुरू होगा. यह दो जून तक चलेगा. आंध्र एसोसिएशन द्वारा ब्रह्मोत्सव की तैयारी कर ली गयी है. अनुष्ठान को लेकर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना समेत देश के विभिन्न शहरों से भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. तिरुपति से 10 सदस्यीय पुजारियों का दल आचार्य अनंत नारायणनचायुर्लू के नेतृत्व में चक्रधरपुर पहुंचेगा. 29 मई से 2 जून तक होने वाले अनुष्ठान में सुदर्शन होम, बसंत उत्सव, देवी देवताओं का अभिषेक, कुमकुम पूजा, तुलसी अर्चना, प्रसाद वितरण, शत कलश अभिषेक, चक्र स्नान, नगर भ्रमण समेत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
संबंधित खबर
और खबरें