प्रतिनिधि, नोवामुंडीनोवामुंडी थाने में शुक्रवार को 17 जून को होने वाले बलिदान का पर्व बकरीद त्योहार शांति पूर्ण माहौल में मनाने को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नोवामुंडी थाने के थाना प्रभारी सिद्दांत ने की. इस दौरान किरीबुरु एसडीपीओ अजीत केरकेट्टा, नोवामुंडी बीडीओ अनुज बांडो, जेएसआई अभिषेक कुमार, एसआइ सुशील कुमार, एएसआइ करुणाकर तिवारी आदि मौजूद थे. एसडीपीओ अजीत ने बताया कि बकरीद शांति पूर्ण माहौल में मनायें. इसके लिए समाज के लोग सहयोग करें. सोमवार के दिन सुबह छह बजे से रात्रि आठ बजे तक मुख्य सड़क पर ””””नो एंट्री”””” रखने का निर्णय लिया गया. त्योहार के दिन व्हाट्सएप ग्रुप पर किसी तरह की अफवाह फैलाकर लोगों को दिग्भ्रमित करने वाले पर पुलिस की नजर रहेगी. सोशल मीडिया पर ठेस पहुंचाने वाले खबर वायरल हुई, तो कार्रवाई होगी.
संबंधित खबर
और खबरें