West Singhbhum News : गुड़गांव नदी सूखी, 23 घरों में एक माह से जलापूर्ति ठप
गुड़गांव नदी सूखी, 23 घरों में एक माह से जलापूर्ति ठप
By ATUL PATHAK | April 25, 2025 9:49 PM
मझगांव. पश्चिमी सिंहभूम जिले में पड़ रही प्रचंड गर्मी से जनजीवन बेहाल है. मझगांव प्रखंड की गुड़गांव नदी सूख गयी है. ऐसे में मझगांव प्रखंड ग्रामीण जलापूर्ति योजना लगभग एक महीने से बंद है. प्रखंड की तीन पंचायतों (बलियापोसी, पड़सा व मझगांव) के दर्जनों गांव के लगभग 2300 परिवार जल संकट से जूझ रहे हैं. 43 डिग्री की चिलचिलाती गर्मी में लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है.
बीते तीन माह में 10 दिन भी नहीं मिला पानी
बीते तीन महीने में ग्रामीणों को जलापूर्ति योजना से मुश्किल से 10 दिन पानी मिल पाया है. विभाग के कर्मी नदी में पानी नहीं रहने का बात कह कर मामले को खत्म कर देते हैं. इसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की है.
हर वर्ष मार्च से मई तक रहती है समस्या
…क्या कहते हैं लोग…
– लंकेश्वर तामसोय, जिप सदस्य, मझगांव
– मुमताज हुसैन, ग्रामीण
लगभग दो महीना पूर्व से पानी नहीं मिल रहा है. लगभग एक किलोमीटर दूर दूसरे गांव से पानी लाकर परिवार चला रहे हैं.
– सोमवारी बिरुवा, सानपड़सा
पानी नहीं मिलने से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. जनप्रतिनिधि और विभाग अविलंब पानी दिलाने का कार्य करें.
– किशोर पिंगुवा, सानपड़सा
…कोट…
नदी में पानी बिलकुल नहीं है. इसके कारण सप्लाई नहीं दी जा रही है. हालांकि, विभाग ने डैम निर्माण के लिए दो बार सर्वे किया है.
– नरेश कुमार, साइट इंचार्जB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .